ताला तोड़ कर एक लाख से अधिक की नकदी व जेवरात उड़ाये

प्रतापगढ
08.06.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ताला तोड़कर एक लाख से अधिक की नकदी व जेवरात उडाये,
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने बंद मकान से ताला तोडकर एक लाख तीस हजार नगद तथा महिलाओं के सोने चांदी के आभूषण पर हाथ फेर दिया। इटौरी गांव के राजकुमार मिश्र ने नेशनल हाइवे के मीरा पैलेस के सामने मकान बना रखा है। इस बीच पीडित परिवार सहित गांव चला गया। बीती सात जून की रात्रि अज्ञात बदमाशों ने मकान के गेट और अंदर के दरवाजे को तोडकर चोरी की वारदात अंजाम दी। पीडित को जानकारी हुई तो मंगलवार की सुबह वह अपने मकान पर पहुंचा। अंदर आलमारी मे रखे एक विद्यालय की फीस की एक लाख तीस हजार नगदी व दो सोने की अंगूठी, चांदी का पायल व मंगलसूत्र एवं कीमती सामान चोरी देख आवाक रह गया। पीडित ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को लिखित दी है। नगर क्षेत्र मे चोरी की वारदात से मंगलवार को सनसनी फैल गयी। बतादें पखवारे भर पूर्व नेशनल हाइवे पर ही आनंद आटोमोबाइल्स मे भी चोरो ने वारदात को अंजाम दिया था। आटोमोबाइल्स में घटित घटना में बदमाशों ने एक सिपाही को तमंचे से हमला कर लहुलूहान भी कर दिया था। अभी भी घायल सिपाही राजकिशोर का प्रयागराज में इलाज जारी है। इसके पहले बीते सप्ताह शनिवार की रात तिना गांव में भी बदमाशों ने कृष्णगोपाल विश्वकर्मा के घर चोरी की वारदात अंजाम दिया। पीडित के घर से भी बदमाश सोने चांदी का आभूषण व कीमती सामान उडा ले गये। पीडित कृष्णगोपाल ने भी घटना को लेकर पुलिस को तहरीर दे रखी है। इन घटनाओं के बाबत कोतवाल रणजीत सिंह भदौरिया का कहना है जांच कर शीघ्र खुलासा किया जाएगा।
Comments