पंजीकृत हुआ उदयपुर व्यापार मंडल

प्रतापगढ
10.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमक
पंजीकृत हुआ उदयपुर व्यापार मंडल
आज दिनांक 10 सितंबर 2021 को शुभ मुहूर्त में मंगापुर व्यापार मंडल के विधिक सलाहकार वरिष्ठ अधिवक्ता परशुराम उपाध्याय सुमन की उपस्थिति में उदयपुर व्यापार मंडल का पंजीयन /संबद्धीकरण उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल प्रतापगढ़ से विधिवत हो गया। तदनुसार जिलाध्यक्ष एवं जिला महामंत्री द्वारा पंजीयन/संबद्धीकरण प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार केसरवानी के शहर स्थित निवास पर उदयपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय किशोर तिवारी, महामंत्री राहुल कुमार मोदनवाल एवं कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरवानी ने अध्यक्ष और जिला महामंत्री संजय कुमार सोनी को माल्यार्पण कर स्वागत किया। व्यापार मंडल के जिला पदाधिकारियों ने उदयपुर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को माल्यार्पण करके उन्हें शुभकामनाएं व बधाई बीते हुए निर्देश दिया कि उदयपुर बाजार के समस्त व्यापारियों को प्रमाण पत्र अविलंब उपलब्ध करा दिया जाए।बहुप्रतीक्षित पंजीयन की सफलता पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की गई ।
Comments