15 दिन में भी अपहृत बालिका का सुराग नहीं लगा सकी उदयपुर पुलिस

प्रतापगढ
30.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
15 दिन में भी अपहृत बालिका का सुराग नहीं लगा सकी उदयपुर पुलिस
प्रतापगढ जनपद के उदयपुर थाना क्षेत्र के दलापट्टी गांव की एक नौ वर्षीय बालिका का अपहरण हुए पंद्रह दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस कोई सुराग नही लगा सकी है,अपहृत बालिका के भाई की मुखबिरी पर तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ने के बाद छोड़ दिया है।
उदयपुर थाना क्षेत्र के दलापट्टी गांव की एक 9 वर्षीया बालिका 14 जुलाई की दोपहर में पड़ोसी गांव मुरैनी गयी थी। शाम तक जब बालिका लौटकर घर नही आयी तो परिजन परेशान हो गये। काफी खोजबीन के बाद बालिका की साइकिल पूरे लोका गांव में नदी के किनारे मिली। सगे सम्बंधियो के यहां भी पता किया लेकिन कोई सुराग नही लगा। बालिका की मां जानकी देवी ने गांव के चार लोगों को नामजद करते हुए उदयपुर थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया है।पुलिस अधीक्षक ने भी मामले को गम्भीरता से लेते हुए मामले की जांच की और पुलिस टीम गठित कर आरोपियों को गिरफ्तार करने व अपहृत बालिका को बरामद करने का आदेश दिया लेकिन पुलिस दिल्ली तक खाक छान कर लौट आयी। अपहृत बालिका के भाई की मुखबिरी पर उदयपुर पुलिस ने 17 जुलाई को अमेठी से दो नामजद और एक अज्ञात को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उसी दिन एक नामजद व्यक्ति को छोड दिया और बारह दिन तक दो व्यक्ति को थाने में बैठाये रखने के बाद 29 जुलाई को छोड़ दिया। अपहृत बालिका के भाई का कहना है कि पुलिस की कार्यप्रणाली समझ के परे है। जब थाने जाता हूँ तो पुलिस कहती है सिनाख्त बताओ तो गिरफ्तार करुं। अपहृत बालिका के भाई का आरोप है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण मामले का खुलासा नही हो पा रहा है। दूसरी ओर अपहृत बालिका के परिजन अनहोनी की आशंका से भयभीत है।उन्हें आशंका है कि कहीं उनकी बेटी की हत्या तो नही कर दी गई है। फिलहाल पुलिस क्या मामले का खुलासा कर पायेगी या नही यह तो समय ही बतायेगा।
Comments