घर में घुसकर बाइक सहित लाखों रुपए उड़ा ले गए चोर

प्रतापगढ़
03.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
घर मे घुसकर बाइक सहित लाखों रुपये उड़ा ले गये चोर
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली के समापुर गांव मे बीती गुरूवार की रात छत के रास्ते अज्ञात चोर घर मे घुस आये और घर मे रखी बाइक, जेवरात, नकदी आदि ले उड़े। घटना को लेकर पीडिता ने शुक्रवार को पुलिस को तहरीर दी है। लालगंज कोतवाली के समापुर गांव निवासी लक्ष्मी पत्नी रमेश ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती गुरूवार की रात घर मे बच्चों के साथ सो रही थी। देर रात अज्ञात चोर छत के सहारे उसके घर मे घुस आये। घर मे रखी होरा होण्डा स्पलेण्डर बाइक व टीवी, सोने चांदी के आभूषण, तीन हजार की नकदी समेत कपड़े आदि चुरा ले गये। पीडिता सुबह सो कर उठी तो घर मे चोरी हो जाने की जानकारी होने पर आवाक रह गयी। पीडिता ने लालगंज कोतवाली मे अज्ञात के खिलाफ चोरी की घटना की तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Comments