मेडिकल स्टोर संचालक के उचक्को ने उड़ाए 16,000 रुपये
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 July, 2021 17:12
- 425

प्रतापगढ़
24.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मेडिकल स्टोर संचालक के उचक्कों ने उड़ाए 16000 रुपये
प्रतापगढ जनपद के महेश गंज थाना क्षेत्र के राजापुर बिंधन में कल 23.07.21 को शाम लगभग 9:00 बजे रात्रि में मेडिकल स्टोर संचालक सत्य प्रकाश मिश्रा से दो बाइक सवार युवकों ने पहले दवा मांगी और जब मेडिकल स्टोर संचालक दवा देने लगे तो काउंटर में रखे रुपये और दवा उचक्के लेकर रफू चक्कर हो गए महेश गंज पुलिस की निष्क्रियता से आए दिन राजापुर बिंधन में ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। राजापुर के व्यापारी अब सुरक्षित नहीं हैं। एक तरफ जहां प्रतापगढ़ के नवागत एसपी सतपाल व्यापारियों संग बैठक कर और उनकी समस्याओं को लेकर सभी थानाध्यक्षों को आदेशित करते रहते हैं, वही महेशगंज पुलिस को उनके आदेशों की धज्जियां उड़ाने में मजा आ रहा है।इस ओर अगर समय रहते कार्यवाही न की गयी तो व्यापारियों के जीना दुश्वार हो जायेगा।
Comments