पावर हाउस के पास हुई फायरिंग की घटना से संबंधित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

पावर हाउस के पास हुई फायरिंग की घटना से संबंधित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़ 



16.09.2021 



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



पावर हाउस के पास हुयी फायरिंग की घटना से संबंधित 02 अभियुक्त गिरफ्तार




दिनांक 10.09.2021 को सुबह लगभग 09ः00 बजे थाना क्षेत्र रानीगंज के पावर हाउस के पास चाय की दुकान पर बैठे कुछ व्यक्तियों पर अचानक से आये तीन मोटर साइकिल पर सवार 09 व्यक्तियों द्वारा फायरिंग की गयी, जिसमें 02 व्यक्ति 01. फारूक पुत्र महमूद अख्तर की हथेली में व 02. मुख्तार पुत्र मुंशी रजा को बाह में गोली लगी थी। फायरिंग करने वाले 03 व्यक्तियों को पीड़ित द्वारा पहचान लिया गया था, इस संबंध में वादी की तहरीर पर थाना रानीगंज में मु0अ0सं0 488/2021 धारा 147, 148, 149, 286, 307, 504, 506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। 

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा उक्त मुकदमें के अनावरण व संबंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु  कड़े निर्देश दिये गये थे व पुलिस की कई टीमें गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निरन्तर प्रयास किया जा रहा था, इसी क्रम में कल दिनांक 15.09.2021 की रात्रि को थानाध्यक्ष रानीगंज उ0नि0 श्री अनिल कुमार पाण्डेय मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के गाजी की बाग तिराहे के पास से एक मोटर साइकिल सवार दो व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया गया, इस पर पुलिस टीम को देखकर उक्त व्यक्तियों द्वारा गाड़ी घुमाकर भागने का प्रयास किया गया, जिन्हे उक्त पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों के कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। 

पूछताछ का विवरण-गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस द्वारा की गयी कड़ाई से की गयी पूछताछ में बताया कि दिनांक 10.09.2021 को रानीगंज थाना क्षेत्र के पावर हाउस के पास चाय की दुकान पर हमने व हमारे साथियों ने फारूख नामक व्यक्ति पर फायरिंग कर उसे मारने का प्रयास किया था परन्तु वह बच गया। इतने में वहां लोगांे की भीड़ इकट्ठा होने लगी और हम लोग भाग गये। अभियुक्त जीशान द्वारा बताया गया कि दिनंाक 04.09.2021 को गर्ल्स इण्टर कॉलेज के सामने फारूख व अन्य लोगों के द्वारा छेड़खानी की बात को लेकर हमसे कहासुनी व मारपीट की गयी थी। इसी कारणवश हमने यह घटना कारित की थी।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-1.जीशान उर्फ दानिश पुत्र इसरार नि0ग्राम चकमझानीपुर थाना कंधई प्रतापगढ़। 

2. महताब उर्फ अफताब आलम पुत्र मो0 सत्तार नि0ग्राम चौखड़ा थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़।

बरामदगी-1. एक तमंचा 12 बोर।

2. एक  जिन्दा कारतूस 12 बोर।पंजीकृत अभियोगों का विवरण-01. मु0अ0सं0 501/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम गिरफ्तार अभियुक्त जीशान उर्फ दानिश  उपरोक्त।पुलिस टीम-उ0नि0 अनिल कुमार पाण्डेय, उ0नि0  जय प्रकाश यादव, मुख्य आरक्षी महेन्द्र यादव, मुख्य आरक्षी इरफान अहमद, आरक्षी रवि सिंह, आरक्षी यतेन्द्र थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *