पट्टी पुलिस ने चेकिंग के दौरान 01 वांछित अभियुक्त किया गिरफ्तार

प्रतापगढ़
18.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पट्टी पुलिस ने चेकिंग के दौरान, 01 वांछित अभियुक्त किया गिरफ्तार
’
प्रतापगढ जनपद के थाना पट्टी से उ0नि0 बजीउल्ला खान मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 348/2021 धारा 37़6, 506 भादंवि, धारा 3/4 पाक्सो एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त विपिन चौरसिया उर्फ संदीप चौरसिया नि0 ग्राम बेलारामपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र नारंगपुर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-01. विपिन चौरसिया उर्फ संदीप चौरसिया नि0 ग्राम बेलारामपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ।पुलिस टीम- उ0नि0 बजीउल्ला खान मय हमराह थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़।
Comments