2 क्विंटल तार चोरी करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ
01.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
02 क्विंटल तार चोरी करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ़ जनपद के थाना लालगंज पर वादी देवी प्रशन पुत्र सूरत सिंह नि0 पिल्लू खेड़ा मंडी जिला जींद हरियाणा द्वारा अपने साथ एक व्यक्ति शिव नरेश पुत्र नन्हेलाल पटेल नि0 कौड़ियाडीह थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ को एक महिन्द्र डीआई ट्रैक्टर व 02 क्विंटल तार के साथ थाना स्थानीय पर लाकर सूचना दिया कि उक्त शिव नरेश व उसके अन्य साथियों द्वारा दिनांक 30.07.2021 की रात्रि को अपने अन्य साथियों के साथ ग्राम कौड़ियाड़ीह के राजकीय नलकूप रिबोर स्थल से 02 क्विंटल रिबोर करने वाला तार चोरी कर ट्रैक्टर पर लादकर वहां से भाग गये, जिन्हे बल्ब की रोशनी में मेरे द्वारा पहचान लिया गया। अगले दिन अन्य लोगों को लेकर शिव नरेश के घर गया तो वहीं से ट्रैक्टर पर लदा तार बरामद किया गया, इसके अन्य साथी मौके से फरार हो गये। इस सम्बन्ध में जांचोपरान्त प्रथम दृष्टया घटना की पुष्टि होने पर वादी की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 480/21 धारा 379, 411 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर आरोपी शिव नरेश उपरोक्त को हिरासत में लिया गया, अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-01 शिव नरेश पुत्र नन्हेलाल पटेल नि0 कौड़ियाडीह थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।बरामदगी-01. 01 महिन्दा डीआई ट्रैक्टर व 02 क्विंटल तार।
Comments