03 क्विंटल 30 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा, एक ट्रक सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़
06.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
03 क्विंटल 30 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा, एक ट्रक सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में थाना अन्तू पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र अन्तू के किठावर से प्रतापगढ़ जाने वाले मार्ग पर पश्चिम गांव पोखरे के पास से एक अदद डीसीएम ट्रक नं0 पीबी 10 सीआर 9292 से लगभग 60 लाख रू0 कीमती 03 क्विंटल 30 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-01. मलकीत सिंह पुत्र स्व0 गुरूमुख सिंह नि0 एचइ 175ए, जमालपुर कालोनी, लुधियाना ग्रामीण, पंजाब।
02. मोनू कुमार पुत्र स्वदेशी म0नं0 227, खोखा मार्केट, जमालपुर, लुधियाना ग्रामीण, पंजाब।
बरामदगी-01 - 03 क्विंटल 30 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा (अनुमानित कीमत लगभग 60 लाख रु0 )02 - एक डीसीएम ट्रक नं0 पीबी 10 सीआर 9292।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री प्रकाश द्विवेदी के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर अभय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में कल दिनांक 05.10.2021 की रात्रि में थाना अन्तू पुलिस व जनपद की स्वाट/सर्विलांस टीम के द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र अन्तू के किठावर से प्रतापगढ़ जाने वाले मार्ग पर पश्चिम गांव पोखरे के पास एक डीसीएम ट्रक को रोकने का इशारा किया गया, इस पर ट्रक चालक द्वारा पुलिस टीम को देखकर ट्रक को तेजी से रोक दिया गया तथा गाड़ी से कूदकर 02 व्यक्तियों द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक ने अपना नाम मलकीत सिंह बताया जो कि ट्रक मालिक/चालक है तथा दूसरे ने अपना नाम मोनू कुमार बताया जो ट्रक का खलासी है। पुलिस द्वारा उक्त डीसीएम ट्रक से लगभग 60 लाख रू0 कीमती 03 क्विंटल 30 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 407/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। पूछताछ का विवरणः-पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हमने गाड़ी में सोनपुर उडीसा से तिली का तेल लोड किया है, जिसे हमे लुधियाना ले जाना है। सोनपुर उडीसा में ही ट्रक लोड करते समय हमसे एक व्यक्ति मिला जो अपने को लुधियाना का बताते हुए यह कहा कि तुम लोग लुधियाना ही जा रहे हो तो मेरा 03 क्विंटल गांजा भी लिये जाओ जिसके लिए बतौर किराया 12 हजार रू0 व डिलेवरी करने पर 32 हजार रू0 डीजल भराने को दूंगा। हम दोनों पैसों की लालच में आकर उसका माल ले जाने का तैयार हो गये और ट्रक में उक्त गांजा लादकर लुधियाना जा ही रहे थे कि आप लोगों ने हमे यहां पकड़ लिया।
पुलिस टीम-क्षेत्राधिकारी नगर अभय कुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष अन्तू अर्जुन सिंह, उ0नि0 अहसानुलहक खां, मु0आरक्षी गोरे लाल पाण्डेय, आरक्षी गौरव सिंह, आरक्षी पुष्पेन्द्र, आरक्षी शिवशंकर, आरक्षी सौरभ यादव व आरक्षी अक्षय चौधरी थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़।प्रभारी स्वाट टीम अमर नाथ राय, प्रभारी सर्विलांस उ0नि0 सुनील कुमार यादव, मु0आरक्षी राजेन्द्र प्रसाद सिंह, मु0आरक्षी जाहिद खान, मु0आरक्षी पंकज दूबे, मु0आरक्षी महेन्द्र प्रताप, आरक्षी प्रवीण कुमार, आरक्षी अजय प्रकाश, आरक्षी अरविन्द दूबे, आरक्षी राजेन्द कुमार, आरक्षी जागिर सिंह, आरक्षी सत्यम यादव, स्वाट/सर्विलांस टीम प्रतापगढ़।पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज, परिक्षेत्र प्रयागराज द्वारा उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम को 50,000/- रू0 के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।
Comments