छात्रवृत्ति /शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु छात्र, छात्राओं के बैंक ट्रांजैक्शन फेल होने के प्रमुख कारणों को दूर करें
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 18 September, 2021 18:01
- 470

प्रतापगढ़
18.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु छात्र, छात्राओं के बैंक ट्रांजेक्शन फेल होने के प्रमुख कारणों को दूर करें
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्र/छात्राओं के आधार लिंक बैंक खातों में आधारबेस पीएफएमएस पोर्टल से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार विभिन्न कारणों जैसे एकाउन्ट ब्लाक्ड फ्रोजन, एकाउन्ट क्लोज्ड, एकाउन्ट होल्डर एक्सपायर, इनएक्टिव आधार, डाक्यूमेन्ट पेन्डिंग फार एकाउन्ट होल्डर टर्निंग मेजर, डोरमेन्ट एकाउन्ट आदि प्रमुख कारणों से ट्रांजेक्शन फेल हुये थे जिसके कारण छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि के भुगतान की कार्यवाही सम्भव न होने के कारण फेल ट्रांजेक्शन की समस्त धनराशि विभागीय लेखा शीर्षक में जमा कराया जा चुका है।
उन्होने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्र/छात्राओं के आनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन की कार्यवाही प्रारम्भ है। इसलिये शैक्षिक संस्थान एवं छात्र/छात्रायें बैंक ट्रांजेक्शन फेल होने के प्रमुख कारणों को दूर करें तथा जिन छात्र/छात्राओं का बैंक खाता आधार से लिंक नही है उसे बैंक के माध्यम से लिंक करायें।
Comments