ट्रांसफार्मर जलने से ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर

प्रतापगढ
10.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ट्रांसफार्मर जलने से ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर
प्रतापगढ़ जनपद के जेठवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत डांडी ग्राम पंचायत के डांडी पूरे रंजीत का 25 केवी का ट्रांसफार्मर जलने से गाँव में अंधेरा छा गया है। इस ट्रांसफार्मर से नया का पुरवा एवं डांडी पूरे रंजीत गाँव में विद्युत आपूर्ति होती है।यहाँ आए दिन ट्रांसफार्मर के जल जाने से विद्युत उपभोक्ताओं को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।इस समय जहाँ गर्मी से लोग परेशान हैं वहीं धान की सिंचाई के लिए पानी न मिलने से उनकी फसलें सूख रही हैं। बिजली ही एकमात्र सहारा है जिससे किसानों की फसल की सिंचाई संभव हो पाती है। इस ट्रांसफार्मर के जल जाने से उनके धान की फसल सूख रही है। गाँव में अंधेरा आ जाने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।गांँव वालों को केरोसिन भी अब उपलब्ध नहीं होता है जिससे कि उनके घर में चिमनी का प्रकाश मिल सके।ऐसी सूरत में ट्रांसफार्मर जल जाने से उन्हें अंधेरे में ही रात बितानी पड़ रही है।ग्रामीणों का कहना है कि यहाँ कम से कम 63 केवी का ट्रांसफार्मर होना चाहिए।तभी ओवरलोडिंग की समस्या से निजात मिलेगी और ट्रांसफार्मर भी रोज-रोज नहीं जलेगा।
Comments