भारत बचाओ दिवस के अवसर पर ट्रेड यूनियन काउंसिल ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 9 August, 2021 17:49
- 436

प्रतापगढ
09.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
भारत बचाओ दिवस के अवसर पर ट्रेड यूनियन काउंसिल ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा
केंद्रीय श्रम संगठनों ट्रेड यूनियनों कर्मचारियों व फेडरेशन के संयुक्त आह्वान पर 9 अगस्त 2021 को पूरे देश में भारत बचाओ दिवस पर जनपद में जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल प्रतापगढ़ की ओर से प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी प्रतापगढ़ के माध्यम से भेजा गया । ज्ञापन में मांग की गई है कि मजदूर विरोधी श्रम संहिता जन विरोधी कृषि कानून बिजली संशोधन विधेयक को रद्द किया जाए रोजगार खत्म होने और आजीविका के मुद्दों पर सरकार ध्यान दें उद्योगों सेवाओं प्रतिष्ठानों में छटनी बंद हो और रिक्त पदों पर भर्ती की जाए मनरेगा का बजट बढ़ाया जाए काम के दिन और पारिश्रमिक को भी बढ़ाया जाए शहरी रोजगार गारंटी योजना लागू की जाए प्रति व्यक्ति प्रति माह 10 किलो मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए स्वास्थ्य के बजट में वृद्धि की जाए सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत किया जाए सभी को मुफ्त टीका सुनिश्चित किया जाए सार्वजनिक उपक्रम और सरकारी विभाग के निजी करण और विनिवेश को रोका जाए कठोर आवश्यक रक्षा सेवा अध्यादेश वापस लिया जाए पेट्रोल डीजल गैस आज की कीमतों की वृद्धि को वापस लिया जाए इंडियन लेबर कान्फ्रेंस के निर्णयों को लागू किया जाए। जिला ट्रेड यूनियन कौंसिल की ओर से प्रेषित ज्ञापन पर जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल के अध्यक्ष हेमंत नंदन ओझा और महामंत्री नरेंद्र प्रसाद मिश्र के हस्ताक्षर हैं ज्ञापन आज जिला कलेक्ट्रेट पर आक्रोश प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा गया।
Comments