प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अपात्र लाभार्थी आपत्ति हेतु प्रतिवेदन 17 अगस्त तक नगर पंचायत में जमा करें

प्रतापगढ
10.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अपात्र लाभार्थी आपत्ति हेतु प्रतिवेदन 17 अगस्त तक नगर पंचायत में जमा करें
परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना-सबके लिये आवास शहरी के अन्तर्गत लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण (बीएलसी-एन) के अन्तर्गत नगर पंचायत अन्तू, नगर पालिका परिषद बेल्हा, नगर पंचायत कुण्डा, नगर पंचायत मानिकपुर, नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी, नगर पंचायत रानीगंज एवं नगर पंचायत सुवंशा में पूर्व में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा जांच की गयी थी। जांच में जो लाभार्थी अपात्र पाये गये है उन लाभार्थियों की सूची दिनांक 17 अगस्त तक सम्बन्धित नगर पंचायत में चस्पा/उपलब्ध रहेगी। निर्धारित तिथि के उपरान्त कोई भी आपत्ति नही ली जायेगी। अगर किसी भी लाभार्थी को अपात्रता में कोई आपत्ति है तो अपना प्रतिवेदन सम्बन्धित नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी के पास जमा कर सकता है।
Comments