तौफीक की पत्नी ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ सौंपी हत्या की तहरीर, जांच में जुटी पुलिस

प्रतापगढ
19.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
तौफीक की पत्नी ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ सौंपी हत्या की तहरीर, जांच में जुटी पुलिस
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बाबूतारा गांव के तौफीक की मुठभेड मे गोली लगने से मौत को लेकर मृतक की पत्नी आलिया खॉन ने एसपी को संबोधित तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बीती सोलह अक्टूबर को रात करीब साढे बारह बजे उसका पति घर पर सो रहा था। इस बीच लालगंज कोतवाली के सिपाही रामसिंह व एसओजी के सिपाही सत्यम यादव, प्रवीण कुमार, तहसीलदार तिवारी, समेत स्पेशल टीम के सात आठ अन्य पुलिसकर्मी उसका घर घेर लिये। छत पर सो रहे उसके पति को पुलिसकर्मियों ने गोली मार दिया। पीड़िता व गोली से घायल उसके पति की चीखपुकार सुनकर गांव के लोग जग गये। इस पर पुलिसकर्मी पति को मृतक समझकर मौके से भाग निकले। किसी तरह पति को गांव के कुंए से निकाला गया। इस बीच आरोपी पुलिसकर्मी एम्बुलेंस व फायर ब्रिगेड लेकर कुंए के पास आये और पीड़िता के पति को कुएं मे न पाकर थोडी दूर पर तीन फायर कर चले गये। पीड़िता और परिजन तौफीक को लेकर लखनऊ मेडिकल कालेज पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसके पति की मौत हो गयी। तहरीर मे मृतक की पत्नी ने यह भी आरोप लगाया है कि सिपाही रामसिंह, सत्यम यादव, प्रवीण दुबे एवं संजय पाण्डेय तथा जावेद खॉन भी कई बार पैसे की मांग को लेकर जानलेवा धमकी दिया करते थे। पुलिस ने तहरीर को लेकर जांच शुरू की है।
Comments