चार लोगों के खिलाफ मारपीट व तोड़फोड़ का अभियोग दर्ज

प्रतापगढ
07.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चार लोगों के खिलाफ मारपीट व तोडफोड़ का अभियोग दर्ज
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मारपीट, तोडफोड, गालीगलौज व जानलेवा धमकी का मुकदमा दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के सराय रायजू गांव निवासी सुनील कुमार की पत्नी माया देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि बीते उन्तींस अगस्त को सुबह साढे सात बजे पुरानी रंजिश को लेकर गांव के रामलाल पुत्र दुखी, सुभाष पुत्र रामलाल, पिंकी पाल पत्नी सुभाष पाल तथा ज्ञानती पाल पत्नी रामलाल पाल उसके दरवाजे पर चढ़ आये। आरोपीगण गालीगलौज करते हुए पीड़िता को मारने पीटने लगे तथा दरवाजे पर रखी चारपाई को भी तोडकर नष्ट कर दिया। पीडिता के शोर मचाने पर गांव के लोगों को आते देख आरोपीगण जानलेवा धमकी देते चले गये। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल के बाद सोमवार की शाम रामलाल समेत चार लोगों के खिलाफ मारपीट, गालीगलौज व तोडफोड व जानलेवा धमकी का मुकदमा दर्ज किया है।
Comments