रामपुर खास में कल आएंगे प्रमोद तिवारी

प्रतापगढ
21.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
रामपुरखास मे कल आयेगें प्रमोद तिवारी
केन्द्रीय कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी आज शुक्रवार को रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर आयेगें। श्री तिवारी अपरान्ह एक बजे कैथौला गांव मे हाल ही मे सई नदी मे डूबने से अंकुर सिंह की मौत पर परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट करेगें। इसके बाद वह देउम चौराहा होते हुए दिन मे डेढ़ बजे बाबा घुइसरनाथ धाम में विधायक आराधना मिश्रा मोना द्वारा संचालित करायी जा रही योजनाओं का अवलोकन करेगें। मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने बताया कि इसके बाद श्री तिवारी प्रयागराज मेडिकल कालेज मे ट्रांसफार्मर ब्लास्ट मे घायल लोगों के ताजा स्वास्थ्य की जानकारी लेगें।
Comments