नवंबर माह में चलेगा विशेष पुनरीक्षण अभियान, तिथियां जारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 October, 2021 11:16
- 444

प्रतापगढ
22.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
नवम्बर माह में चलेगा विशेष पुनरीक्षण अभियान, तिथियां जारी
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में कल सायंकाल कलेक्ट्रेट के सभागार में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम सम्बन्धी महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई जिसमें मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों पर विशेष जोर देने के साथ ही 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं, दिव्यांग तथा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल किये जाने के सम्बन्ध में चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पोलिंग बूथों पर 07 नवम्बर दिन रविवार, 13 नवम्बर दिन शनिवार, 21 नवम्बर दिन रविवार एवं 28 नवम्बर दिन रविवार को विशेष पुनरीक्षण अभियान की तिथियां निर्धारित की गयी है। मतदाता सूची का प्रकाशन 01 नवम्बर 2021 को किया जायेगा, दावे और आपत्तियां 01 नवम्बर से 30 नवम्बर तक प्राप्त की जायेंगी, दावें और आपत्तियों का निस्तारण 20 दिसम्बर 2021 तक तथा मतदाता सूची का अंन्तिम प्रकाशन दिनांक 05 जनवरी 2022 को किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत जिन लोगों ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है नये वोटर कार्ड के लिये नया फार्म भर सकते है एवं जिन लोगों के नाम में कोई गलती है तो वह भी अपना नाम सुधारने हेतु पोलिंग बूथांं पर फार्म भर सकते है। उन्होने बताया कि नया वोटर कार्ड बनवाने के लिये दो रंगीन पोसपोर्ट साइज फोटो, राशन कार्ड की फोटोकापी या आधार कार्ड की फोटो या जन्म तिथि प्रमाण पत्र की फोटो कापी, घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फोटो कापी लाना होगा। पोलिंग बूथों पर बीएलओ बैठेगें। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सुनील कुमार शुक्ला, मुख्य राजस्व अधिकारी इन्द्र भूषण वर्मा, समस्त उपजिलाधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments