शान से लहराया तिरंगा, मनाया गया 75 वां स्वतंत्रता दिवस
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 15 August, 2021 19:35
- 471

प्रतापगढ
15.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
शान से लहराया तिरंगा,मनाया गया 75-वाँ स्वतन्त्रता दिवस
प्रतापगढ़ में 75-वाँ स्वतन्त्रता दिवस सादगी एवं उत्साह से मनाया गया।सरकारी,ग़ैरसरकारी एवं सामाजिक संस्थानों,स्कूल,कॉलेजों,ग्रामसभा में प्रधान,प्रधानाध्यापक,प्रधानाचार्य,प्राचार्य एवं संस्था प्रमुख़ द्वारा ध्वजारोहण कर तिरंगे झण्डे को सलामी दी गयी।....।।
क्षेत्र के बीएन सिंह स्मारक डिग्री कॉलेज पुवांसी बिहार में प्रबन्धक-यशवन्त बहादुर सिंह,शीतला प्रसाद महाविद्यालय बिहार में प्रबन्धक-राकेश कुमार त्रिपाठी,सुशीला महाविद्यालय पहाड़पुर बनोही में प्रबन्धक-कृष्ण प्रताप सिंह,नन्दन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिसहिया में संस्थापक-हरिनन्दन श्रीवास्तव,बीबीएस पब्लिक डिग्री कॉलेज बरना बिहार में प्रबन्धक-डॉ.रामभानु सिंह,तुलसी इण्टर कॉलेज बाबूगंज में प्रबन्धक-श्याम लाल,कलावती इण्टर कॉलेज (टिकऊ दुबे का पुरवा)रैयापुर में प्रधानाचार्य-इन्द्र प्रकाश द्विवेदी,महिला स्वावलम्बन शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान रैयापुर(बसनी का पुरवा)में संस्था-अध्यक्ष-अजय यादव,मीरा देवी इण्टर कॉलेज देवरपट्टी(लोदीपुर)बिहार में प्रधानाचार्य-संजय त्रिपाठी,कौशिल्या देवी लघु माध्यमिक विद्यालय बिहार में प्रबन्धक-अनिल कुमार सिंह,पण्डित आदित्य नारायण शुक्ल इण्टर कॉलेज वेधन गोपालपुर बिहार में प्रधानाचार्य-अरविन्द शुक्ला,आर.सी.एस इण्टर कॉलेज डंडवा बिहार में प्रधानाचार्य-धीरेन्द्र सिंह,प्राथमिक विद्यालय कोटिला अख़्तियारी में प्रधानाध्यापक-दशाराम यादव,प्राथमिक विद्यालय भदरी में इंचार्ज प्रधानाध्यापक-सुरेन्द्र शुक्ला,पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरांय कीरत में प्रधान-सरुपा देवी यादव,पंचायत भवन भदरी में प्रधान-पूनम,पंचायत भवन रैयापुर में प्रधान-काशी प्रसाद पटेल,सिलावटपुर में प्रधान-नीरज कुमार,मीरपुर-बनोही में प्रधान-शीतल राकेश,पहाड़पुर-बनोही में प्रधान-पुष्पेन्द्र सिंह,कोटिला-अख़्तियारी में प्रधान-संजय कुमार,बिसहिया में प्रधान-लक्ष्मण,बछन्दामऊ में प्रधान-संतोष कुमार,सरांय सैय्यद खां में प्रधान-मेवा लाल,देवरपट्टी में प्रधान-ज्योति यादव,शेखपुर आशिक़ में प्रधान-अरुण कुमार,मझिलगाँव में प्रधान-बीरबल पटेल,मोहद्दीनगर में प्रधान-डॉ.सुन्दर लाल यादव ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
देश के सभी स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए देश और समाज़ के एकता,विकास,समृद्धि और ख़ुशहाली के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।
Comments