अभियान चलाकर दर्जन भर से अधिक केंद्रों पर किया गया टीकाकरण
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 3 September, 2021 17:51
- 399

प्रतापगढ़
03.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अभियान चलाकर दर्जन भर से अधिक केन्द्रों पर किया गया टीकाकरण
प्रतापगढ़ जनपद के तहसील लालगंज क्षेत्र मे अभियान चलाकर शुक्रवार को दर्जन भर से अधिक केन्द्रों पर कोरोना का टीका लगाया गया। लालगंज ट्रामा सेंटर समेत प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ रैला, मिश्राइनपुर, भवराम बोझी, सॉरीपुर मे कैम्प लगाकर ग्रामीणों को कोविड वैक्सीन लगाया गया। टीका लगवाने को लेकर ग्रामीणों मे उत्साह बना दिखा। इन केन्द्रों पर कुल बारह सौ पन्चान्वें लोगों को टीका लगाया गया। इसी क्रम मे सांगीपुर क्षेत्र मे कुल सात केन्द्रो पर कैम्प लगाकर बारह सौ लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। वहीं लक्ष्मणपुर ब्लाक क्षेत्र मे कुल तेरह सौ अरसठ लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। अभियान के तहत डांडी स्थित रज्जूदेवी अवधेश कुमार महाविद्यालय मे लगाए गए कैम्प पर भी कुल एक सौ तैंतालिस लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इस दौरान महाविद्यालय के प्रबंधक संजय तिवारी बडे़, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक राकेश पाण्डेय, संतोष सोनी, इंद्रमणि विश्वकर्मा, राजेश पाण्डेय, उर्मिला पाण्डेय, शकुंतला मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
Comments