दादरा, ठुमरी, गजल विधाओं के प्रतिभावान गायक "बेगम अख्तर पुरस्कार" हेतु करें आवेदन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 18 September, 2021 17:59
- 473

प्रतापगढ
18.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दादरा, ठुमरी, गजल विधाओं के प्रतिभावान गायक ‘‘बेगम अख्तर पुरस्कार’’ हेतु करें आवेदन
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया है कि संस्कृति विभाग उ0प्र0 द्वारा मल्लिका-ए-गजल बेगम अख्तर की स्मृति में दादरा, ठुमरी, गजल विधाओं में ऐसे प्रतिभावान गायक जिसकी आयु 40 वर्ष से कम न हो को ‘‘बेगम अख्तर पुरस्कार’’ से सम्मानित किया जाता है जिसके अन्तर्गत चयनित कलाकार को रूपये 5.00 लाख की धनराशि अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र भेट स्वरूप प्रदान किया जाता है। उन्होने बेगम अख्तर पुरस्कार हेतु कलाकार के लिये अर्हता के सम्बन्ध में बताया है कि वह उत्तर प्रदेश का मूल निवासी अथवा उसकी कर्मभूमि उत्तर प्रदेश होना चाहिये, कलाकार को अपनी प्रतिभा की दीर्घ साधना एवं श्रेष्ठ उपलब्धि के भरसक निर्विवाद मानदण्डों के आधार पर राष्ट्रीय ख्याति होनी चाहिये, यह पुरस्कार कलाकार के गायन के क्षेत्र में सम्पूर्ण उपलब्धियों के आधार पर प्रदान किया जायेगा न कि किसी एक विशिष्ट संरचना के लिये। उन्होने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में ‘‘बेगम अख्तर पुरस्कार’’ हेतु पात्र महानुभाव अपना नामांकन निर्धारित प्रारूप पर अवश्य उपलब्ध करायें जिससे दिनांक 15.10.2021 तक संस्कृति विभाग उ0प्र0 को उपलब्ध कराया जा सके। बेगम अख्तर पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र जिला सूचना कार्यालय, प्रतापगढ़ से प्राप्त किया जा सकता है।
Comments