पुलिस अधीक्षक ने किया थानों का औचक निरीक्षण

प्रतापगढ
28.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पुलिस अधीक्षक ने किया थानों का औचक निरीक्षण
आज दिनांक 28.08.2021 को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के द्वारा थाना महेशगंज का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें थाना कार्यालय के अभिलेखों/उपकरणों के रख-रखाव, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, आगन्तुक रजिस्टर, थाना परिसर की साफ-सफाई, मेस, बैरक व पेयजल की व्यवस्था आदि को चेक किया गया तथा पाई गई कमियों को दूर कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने पर चल रहे समाधान दिवस में आयी जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना गया व समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। जमीनी विवाद वाले प्रकरणों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर जमीनी विवादों को जल्द से जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाक्षेत्र के टॉपटेन अपराधियों के सम्बन्ध में कार्यवाही, इनामिया/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, हिस्ट्रीशीटर अपराधियों का सत्यापन, लम्बित विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एवं अपराध नियन्त्रण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये गये।
इसी प्रकार आज दिनांक 28.08.2021 को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के द्वारा थाना हथिगवां का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें महोदय द्वारा थाना कार्यालय के अभिलेखों/उपकरणों के रख-रखाव, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, आगन्तुक रजिस्टर, थाना परिसर की साफ-सफाई, मेस, बैरक व पेयजल की व्यवस्था आदि को चेक किया गया तथा पाई गई कमियों को दूर कराए जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाक्षेत्र के टॉपटेन अपराधियों के सम्बन्ध में कार्यवाही, इनामिया/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, हिस्ट्रीशीटर अपराधियों का सत्यापन, लम्बित विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एवं अपराध नियन्त्रण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये गये।
Comments