मारपीट व बलवा तथा जानलेवा हमले का आरोपी तीन महीने बाद गिरफ्तार

प्रतापगढ
11.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मारपीट व बलवा तथा जानलेवा हमले का आरोपी तीन महीने बाद गिरफ्तार
जनपद प्रतापगढ़ के थाना हथिगवां से उ0नि0 राजेश कुमार मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 107/2021 धारा 147/148/149/307/308/325/323/427/452/504/506 भादंवि, से संबंधित वांछित अभियुक्त बीरेन्द्र सिंह चौहान उर्फ कल्लू पुत्र स्व0 बन्धारी नि0 पूरेजीत चौधरी का पुरवा थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ को थाना क्षेत्र हथिगवां के इण्टर कॉलेज हथिगवां के पास से गिरफ्तार किया गया।घटना का विवरण-
दिनांक 09.06.2021 को थाना क्षेत्र हथिगवां के ग्राम पूरे जीत में उक्त अभियुक्त बीरेन्द्र सिंह चौहान व अन्य 09 लोगों ने गांव की पार्टी बन्दी रंजिश के कारण दूसरे पक्ष के लोगों को लाठी, डण्डा, कुल्हाड़ी आदि से मारा-पीटा था, जिसके संबंध में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर थाना हथिगवां पर मु0अ0सं0 107/2021 धारा 147/148/149/307/308 /325/323/427/452/504/506 भादंवि, का अभियोग पंजीकृत किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-01 बीरेन्द्र सिंह चौहान उर्फ कल्लू पुत्र स्व0 बन्धारी नि0 पूरेजीत चौधरी का पुरवा थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ।पुलिस टीम- उ0नि0 राजेश कुमार मय हमराह थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ।
Comments