महा अभियान के दौरान हजारों लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 6 September, 2021 18:06
- 428

प्रतापगढ
06.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
महाअभियान के दौरान हजारों लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका
कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सोमवार को टीकाकरण का महाअभियान चलाया गया। लालगंज स्थित ट्रामा सेंटर के साथ ही पीएचसी पहाड़पुर, प्राथमिक विद्यालय बभनपुर, जूनियर हाईस्कूल चकोदर, प्राथमिक विद्यालय पूरे इच्छाराम, मेढ़ावां, उधरनपुर, असैनापुर, सराय भागमानी, मांदीपुर, अमावां, खेंमसरी, उमापुर, देवापुर, कटरा बलीपुर, संस्कृत पाठशाला राजापुर समेत बीस केन्द्रों पर लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। वहीं सांगीपुर सीएचसी समेत क्षेत्र मे कुल नौ टीकाकरण केंद्र बनाये गये थे। जहां पर लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इसी तरह लक्ष्मणपुर पीएचसी समेत कुल नौ केन्द्रों पर कोरोना का टीकाकरण कार्य हुआ। लालगंज सीएचसी अधीक्षक डा. अरविंद गुप्ता, सांगीपुर अधीक्षक डा. आनंद कुमार तिवारी एवं लक्ष्मणपुर अधीक्षक डा. संदीप सक्सेना ने बताया कि महाअभियान के अर्न्तगत कोरोना टीकाकरण के लिए कुल चार-चार हजार वैक्सीन की डोज मिले थे। जिससे लोगों मे सुचारू रूप से टीकाकरण कराया गया।
Comments