धन उगाही कर रहे तीन तथाकथित पत्रकारों को पुलिस ने भेजा जेल
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 30 September, 2021 18:37
- 509

प्रतापगढ
30.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
धन उगाही कर रहे तीन तथाकथित पत्रकारों को पुलिस ने भेजा जेल
धन उगाही कर रहे तीन फर्जी पत्रकारों को पुलिस ने भेजा जेल।बताया गया है कि बुधवार को प्रतापगढ जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के परियावां बाजार में कार से तीन व्यक्ति जो अपने को एक साप्ताहिक समाचार पत्र का पत्रकार बताते हुए परियावां बाजार में जहां अंतेश पाल ने अपनी क्लीनिक खोल रखा है क्लीनिक पर जाकर तीनों तथाकथित पत्रकारों 1000 रुपये की वसूली की इसके बाद घनश्याम साहू जो कि परियावा बाजार में मेडिकल स्टोर खोल रखे हैं इनसे भी 1000 रुपये की वसूली की इतना ही नहीं इसके बाद बगल में क्लीनिक खोल रखे गोविंद मलाकार से भी पैसे की मांग की इस पर मामला धीरे-धीरे बढ़ता गया और लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई तब ग्रामीणों ने इसकी सूचना नवाबगंज पुलिस को दी जिस पर नवाबगंज पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर तीनों से उनका नाम पता पूछा। पूछताछ के दौरान पता चला कि यस सोनकर पुत्र विजय सोनकर निवासी आलापुर थाना नवाबगंज दयाराम पुत्र रामराज निवासी गिरधरपुर गढी थाना कड़ाधाम जनपद कौशांबी, सुधीर साहू पुत्र भारत लाल निवासी कमालपुर कड़ा धाम कौशांबी बताया ।वहीं नवाबगंज पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक घनश्याम साहू की तहरीर पर तीनों आरोपी के खिलाफ धारा 386 ,323 सहित विभिन्न धारा में मुकदमा दर्ज कर गुरुवार को जेल भेज दिया ।
Comments