अब वक्त आ गया है जिसका इंतजार था-- तनवीर मिल्की
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 8 February, 2022 19:53
- 761

प्रतापगढ
08.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अब वक्त आ गया है जिसका इंतजार था--तनवीर मिल्की
विगत पंचायत चुनाव में जिला पंचायत का कुण्डा एक से चुनाव में अपनी किस्मत आजमा चुके सपा नेता मो.तनवीर मिल्की ने जनसम्पर्क के दौरान लोगों का आह्वान किया है कि अब वक़्त आ गया जिसका हम सभी को इंतज़ार था, पिछले पांच साल में सामंती आतंक और उनकी समर्थक निरंकुश सत्ता ने जिस तरह समाज के आम आदमी ,पिछड़े, कमजोर के हक़ को छीना और उनपर जुल्म किया उसे दुबारा याद किया जाए ! युवाओं के भविष्य के साथ जैसा खिलवाड़ किया है उसे दुबारा याद किया जाए ! मझोले और छोटे व्यापारियों के साथ जो जुल्म किया उसे भी याद किया जाए ! सामाजिक सौहार्द का जो ताना बाना बिखेरने की लगातार कोशिशें होती रही और उसे भी याद किया जाये !याद रखिये ये वक़्त है हर जुल्म और नाइंसाफी का हिसाब लेने का ! अपने वोट के ताक़त के बलबूते सामंती आतंकवादियों और उनके समर्थक निरंकुश शासकों को व्यवस्था परिवर्तन के रास्ते सत्ता से बेदखल करने का व्यवस्था परिवर्तन ही एक मात्र लक्ष्य ! 10 मार्च को आदरणीय अखिलेश जी के नेतृत्व में समाज के हर वर्ग का ध्यान रखने वाली सरकार का गठन करना है !याद रखिये पांचवें चरण में कुंडा और बाबागंज में मे मतदान होगा 27 फरवरी को ! तैयार हो जाइये ! कुंडा से गुलशन यादव को और बाबागंज से गिरीश पासी को भारी मतों से जिताना है।
Comments