बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत

प्रतापगढ
27.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत
धान का खेत देखकर घर लौट रहे बुजुर्ग को सामने से आ रहे बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी,जिससे वह जमीन में गिरकर घायल हो गया।सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे परिजन निजी वाहन से उसे इलाज के लिए सीएचसी बाबा बेलखरनाथ धाम ले गये।जहां हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ के लिए रेफर कर दिया, किन्तु रास्ते में ही बुजुर्ग की मौत हो गई।प्रतापगढ जनपद के कंधई थाना क्षेत्र के कैरी जोगीपुर निवासी सीताराम (65 वर्ष) मंगलवार की शाम करीब 6:00 बजे पड़ोसी गांव अमसौना में धान का खेत देखने गया था।खेत देखकर वापस घर लौटते समय रास्ते में सामने से आ रहे बाइक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर लगते ही वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया । सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे इलाज के लिए निजी वाहन से सीएचसी बाबा बेलखरनाथ धाम ले गये, जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ के लिए रेफर कर दिया । मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में ही सीताराम की मौत हो गई । मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों द्वारा बाइक चालक के खिलाफ नामजद तहरीर कंधई थाने में दी गई, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।एसओ कंधई सत्येंद्र सिंह ने बताया कि अधेड़ की बाइक की टक्कर से हुई मौत पर अमसौना निवासी देवेंद्र प्रताप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments