छेडछाड का विरोध करने पर पिटाई, दी तहरीर

प्रतापगढ
26.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
छेडछाड का विरोध करने पर पिटाई, दी तहरीर
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली के सड़वा सोमवंशियान निवासी रामअभिलाष के पुत्र विकास यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बहन के साथ आरोपियो द्वारा अश्लील हरकत कर परेशान किये जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने कहा कि उसकी उन्नींस वर्षीया बहन ज्योती को गांव के एक आरोपी द्वारा आये दिन रास्ते मे जबरिया रोककर परेशान किया जाता है। पीडिता ने इस बात की शिकायत की तो सोमवार को आरोपी अभिमान ने अपने साथियों के साथ दरवाजे पर आ धमका । आरोपी ने पीड़ित के घर पर गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट भी की। शोर मचाने पर गांव के लोग दौडे तो आरोपी जानलेवा धमकी देते चले गये। पुलिस का कहना है तहरीर मिली है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Comments