शिक्षा सभी के लिए आवश्यक--तफसीर अहमद
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 10 May, 2022 21:22
- 528

प्रतापगढ
10.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
शिक्षा सभी के लिए आवश्यक : तफसीर अहमद
प्रतापगढ़।प्रतापगढ जनपद के विकास खंड कुंडा के प्राथमिक विद्यालय पनाह नगर दक्षिण रहवई में मंगलवार को नामांकन मेला, अंकपत्र व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि एआरपी तफसीर अहमद व अजय शुक्ला ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील दत्त विश्वकर्मा, शिक्षक राम प्रकाश सिंह व ममता सिंह ने आए हुए अतिथियों व अभिभावकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में सर्वोच्च स्थान पाने वाले कक्षा पांच के छात्र सर्वेश यादव प्रथम, अनुष्का देवी यादव द्वितीय, रवीना सरोज तृतीय, कक्षा चार में वर्षा यादव प्रथम, अनूप यादव द्वितीय, रितिका तृतीय, कक्षा तीन में वरूण प्रथम, राज द्वितीय, रियांशू तृतीय, कक्षा दो में शानू यादव प्रथम, नितिन द्वितीय, दीप्ती तृतीय, कक्षा एक में शिवांशी प्रथम, अभिषेक द्वितीय व अंशिका तीसरे स्थान पर रही । कक्षा में सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि ने अंकपत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि एआरपी तफसीर अहमद ने कहा कि शिक्षा सभी के लिए आवश्यक है। अभिभावकों को चाहिए कि वह अपने पाल्य का नजदीकी विद्यालयों में नामांकन जरूर करायें । अजय शुक्ला ने कहा कि अच्छी व व्यावहारिक शिक्षा प्रदान करके ही विद्यालय का परीक्षाफल उत्तम हो सकता है। इस दौरान 13 बच्चों का नामांकन किया गया । कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक सुनील दत्त ने आए हुए अतिथियों एवं अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट किया । इस मौके पर अभिभावक संघ अध्यक्ष सदाशिव विश्वकर्मा, शिक्षक शिव चरित, प्रवीण मिश्रा, त्रिभुवन नाथ, बृजेश यादव, बब्लू यादव, राम सजीवन, लवलेश, शोभा देवी, अनीता, गीता, गुलाब देवी आदि लोग मौजूद रहीं।
Comments