प्रतापगढ़ में भारी बारिश ने मचाई तबाही

प्रतापगढ
16.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ में भारी बारिश ने मचाई तबाही
जिले में बारिश की वजह से आधा दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है , तीन लोगों की हालत गंभीर है।शहर से लेकर गांव तक बना तालाब।एस पी दफ्तर , जिला कचहरी, मेडिकल कॉलेज परिसर और वार्ड जलमग्न।शहर समेत तेईस उपकेंद्रों पर पंद्रह घण्टे से अधिक विद्युत आपूर्ति रही बाधित।नगर कोतवाली इलाके के गोड़े गांव में बहन के घर आये युवक की मकान गिरने से दर्दनाक मौत, बहन , बहनोई और भांजी घायल।कोहड़ौर इलाके के लौली पोख्ताखाम में एक , अंतू इलाके के राम नगर अठगंवा में एक व्यक्ति की मौत।
कंधई इलाके के तरदहा पट्टी में एक महिला और गहरी चक में एक महिला की मौत।शुक्रवार को भी भारी बारिश का अलर्ट!बारिश की वजह से शुक्रवार को भी बंद रहेगें स्कूल। लोगों से "जर्जर मकानों को छोड़कर गांव और इलाके के सरकारी भवनों में रहें। किसी भी आफत-परेशानी में सम्बंधित ग्राम प्रधान , लेखपाल एवं सक्षम अफसरों से मांगें मदद।"
Comments