ट्रांसफार्मर ब्लास्ट में एक और घायल की मौत, कोहराम

ट्रांसफार्मर ब्लास्ट में एक और घायल की मौत, कोहराम

प्रतापगढ 



26.10.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



ट्रांसफार्मर ब्लॉस्ट में एक और घायल की मौत, कोहराम


प्रतापगढ़ जनपद के नगर पंचायत लालगंज के ट्रामा सेंटर के सामने हुए ट्रांसफार्मर ब्लास्ट मे मंगलवार को एक और घायल की इलाज के दौरान मौत हो गयी। घटना मे घायल पांच लोगों मे अब मरने वालों की संख्या दो हो गयी है। वहीं मंगलवार को ट्रांसफार्मर ब्लास्ट के कारणों की जांच के लिए प्रयागराज से विद्युत विभाग की एक टीम ने भी जरूरी पड़ताल किया। बीती बीस अक्टूबर को नेशनल हाइवे लखनऊ वाराणसी के स्थानीय ट्रामा सेंटर मे लगा ट्रांसफार्मर अचानक जल गया। घटना मे पांच लोग घायल हो गये। इनमे से चार की स्थिति गंभीर देख इन्हें प्रयागराज मेडिकल कालेज मे इलाज के लिए भर्ती कराया गया। घटना के तीसरे दिन लालगंज कोतवाली के भदारीकला निवासी सूर्यभान सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। सूर्यभान की मौत को लेकर ट्रामा सेंटर के सामने आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने घंटो जाम भी लगाया था। इधर मंगलवार को कोतवाली लालगंज के जलेशरगंज निवासी श्रीराम के पुत्र दीपक निर्मल 36 की भी इलाज के दौरान प्रयागराज मेडिकल कालेज मे मौत हो गयी। दीपक की मौत की खबर घर पहुंची तो परिजनों मे कोहराम मच गया। दीपक की मां कमलेश कुमारी को बेहोश देखा गया। वहीं पत्नी नीशा का भी रो रो कर बुराहाल है। मृतक दीपक अपने पीछे चार बच्चों को निराश्रित छोड गया है। इनमे आयुष 10, आर्यन 08, अंश 06 व आदित्य 03 है। मृतक दीपक जलेशरगंज मे जनसेवा केंद्र के जरिए परिवार का भरण पोषण किया करता था। वहीं ट्रांसफार्मर ब्लास्ट की घटना को लेकर मंगलवार को प्रयागराज से जांच के लिए विद्युत विभाग की तीन सदस्यीय टीम भी पहुंची। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी की इस घटना को लेकर ऊर्जा मंत्री से जांच कराने की मांग के तहत टीम ब्लास्ट के कारणों को खंगालने मे घंटो मशक्कत करती दिखी। टीम मे शामिल अधीक्षण अभियंता विद्युत प्रयागराज वीरेन्द्र कठेरिया तथा अधिशाषी अभियंता प्रयागराज राजेश कुमार एवं अभियंता सीएम सिंघल ने घटनास्थल का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। टीम ने स्थानीय विभागीय अधिकारियों से भी घटना को लेकर जरूरी पूछताछ की। इधर जलेशरगंज निवासी दीपक निर्मल की मौत की जानकारी होते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन भी एहतियातन सतर्क दिखा। ब्लास्ट मे घायल अन्य दो का अभी एसआरएन मे उपचार जारी बताया जाता है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *