जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न

प्रतापगढ
24.06.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न,
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में कल सायंकाल कैम्प कार्यालय के सभागार में जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता जल निगम से नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलपूर्ति निगम की गाइडलाइन के अनुसार अनुमोदित सूची के सम्बन्ध में जानकारी ली तो बताया गया कि गाइडलाइन के अनुसार 410 नग जिसमें 32 ग्रामों की योजनाओं के सुदृढ़ीकरण के कार्य सम्मिलित है के सापेक्ष दिनांक 31 मई 2021 को 29 नग डीपीआर है जिसमें 35 राजस्व ग्राम सम्मिलित है को जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति द्वारा राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन को अनुमोदन हेतु अग्रसारित की जा चुकी है, अवशेष 343 नग राजस्व ग्रामों के सापेक्ष 60 राजस्व ग्रामों को पाइप पेयजल से आच्छादित करने हेतु ग्राम पंचायत पेयजल योजना के 18 नग मेसर्स जे0एम0सी0 इण्डिया प्रा0लि0 को किया गया है। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान अधिशाषी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित किया कि पेयजल योजना से सम्बन्धित अधिकारियों का एक व्हाटसएप ग्रुप बना लिया जाये और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जो भी समस्यायें हो उससे अधिकारियों को अवगत कराया जाये। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि पाइप पेयजल योजना के नवनिर्माण में जहां भी भूमि सम्बन्धित विवाद हो उनका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाये जिससे पाइप पेयजल योजना का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण हो सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रभास कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी इन्द्र भूषण वर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments