जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना कोतवाली नगर में शिकायत कर्ताओं की सुनी शिकायतें
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 14 August, 2021 18:31
- 482

प्रतापगढ़
14.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना कोतवाली नगर में शिकायतकर्ताओं की सुनी शिकायतें
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल एवं पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने आज थाना समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सदर अन्तर्गत थाना कोतवाली नगर में पहुॅचकर शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुना। थाना समाधान दिवस में कुल 03 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें शिकायतकर्ता राम बरन निवासी बहलोलपुर ने गाटा संख्या-477 के सम्बन्ध में विवाद, मो0 तालिब निवासी गोड़े ने घर के सामने जमीन पर छप्पर विपक्षी द्वारा न रखने देने के सम्बन्ध में एवं फतेह बहादुर सिंह निवासी सैयाबांध ने विपक्षी द्वारा आवेदक की जमीन बेच लेने के सम्बन्ध में अपनी-अपनी शिकायतें जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत की।
जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस में प्राप्त हुई शिकायतों को पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस निर्देश के साथ हस्तगत किया की शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित स्थल पर जाकर दोनो पक्षों की उपस्थिति में शिकायतों का निस्तारण तत्काल कराना सुनिश्चित करें, शिकायतों के निस्तारण होने के पश्चात् अपनी रिपोर्ट आख्या थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अनिवार्य रूप से अंकित करें तथा शिकायत के निस्तारण से शिकायतकर्ता को अवश्य अवगत कराया जाये। जिलाधिकारी ने उपस्थित लेखपालों से उनके क्षेत्रों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली और कहा कि जो भी शिकायतें प्राप्त हुई है उनका यथाशीघ्र निस्तारण कराये। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गांवों में गरीबों एवं असहाय लोगों की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले भूमाफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। भूमिधरी जमीन, ग्राम समाज की जमीन से सम्बन्धित विवादों का निस्तारण त्वरित गति से किया जाये। भूमि विवाद से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्रों के क्रम में लेखपाल व पुलिस संयुक्त रूप से मौके का मुवायना कर सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर गुणवत्तापूर्ण निराकरण कराने के निर्देश दिये। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि अवैध रूप से सरकारी भू-सम्पत्ति पर कब्जा करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण क्षेत्र से आने वाली जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करें तथा उनसे अच्छा व्यवहार करें। जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के लिये निर्देशित किया।
Comments