बाल्मीकि जयंती पर सामूहिक सुंदरकांड में श्रद्धालुओं का समागम
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 21 October, 2021 15:47
- 442

प्रतापगढ
20.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बाल्मीकि जयंती पर सामूहिक सुन्दरकांड में श्रद्धालुओं का समागम
बाल्मीकि जयंती पर बुधवार को नगर के हरिहरमंदिरम मे सामूहिक सुंदरकाण्ड मे श्रद्धालुओं का समागम दिखा। नगर पंचायत की कार्यदायी संस्था के तत्वाधान मे बाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई गई। एसडीएम राहुल यादव तथा चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम दरबार एवं महर्षि बाल्मीकि के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रारम्भ मे अधिशाषी अधिकारी सुभाषचंद्र सिंह ने महर्षि बाल्मीकि के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों से स्वच्छता के प्रति स्वजागरूकता का आहवान किया। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण मंदिर परिसर एवं सार्वजनिक संस्थानो मे स्वच्छता का विशेष संचालित अभियान मे दिखा। इसके बाद पं. बृजकिशोर तिवारी के वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य धर्मानुरागियों ने सामूहिक सुन्दरकाण्ड का सस्वर पाठ किया। हवन के बाद श्रद्धालुओं ने श्रीराम कृपा प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी एवं संचालन अधिवक्ता ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। इस मौके पर सभासद दिवाकर दुबे, अवर अभियंता सुभाषचंद्र शर्मा, अधिवक्ता शैलेन्द्र मिश्र, विकास तिवारी, सोनू मिश्र, पं. अशोक तिवारी आदि रहे।
Comments