प्रतियोगिता से शैक्षिक गुणवत्ता में निखार आता है- कुलदीप पटेल
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 9 February, 2022 16:18
- 923

PPN NEWS
प्रतापगढ
09.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतियोगिता से शैक्षिक गुणवत्ता में निखार आता है -कुलदीप पटेल
प्रतापगढ़ जनपद के बाबागंज ब्लाक के सत्येंद्र बहादुर सिंह इंटर कॉलेज राजापुर बिंधन में आज दिसंबर माह में हुई डेस्टिनी क्लासेस की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 20 से अधिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रतिभा लिया था जिसमें सफल प्रथम स्थान पर आए छात्र सौरभ तिवारी, छात्र भद्रेश्वर इंटरमीडिएट कॉलेज डेरवा को रेंजर साइकिल, द्वितीय स्थान पर आए छात्र गौरव प्रजापति, छात्र सत्येंद्र बहादुर सिंह इंटर कॉलेज को म्यूजिक सिस्टम तृतीय स्थान पर आई छात्रा साक्षी शुक्ला छात्रा सत्येंद्र बहादुर सिंह इंटर कॉलेज को स्मार्ट वॉच तथा प्रशस्ति पत्र और 17 छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र व गिफ्ट पैकेट देकर मुख्य अतिथि कुलदीप पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष पति ने सम्मानित किया।
सम्मानित करते हुए उन्होंने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों को भविष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं के संबंध में जानकारी होती है समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताएं अगर आयोजित होते रहे तो इससे छात्रों के शैक्षिक गुणवत्ता में निखार आएगा। विद्यालय के प्रबंधक संदीप सिंह सभी का स्वागत करते हुए कहा कि छात्र जीवन में ऐसी प्रतियोगिताएं महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से हमें नित नई नई जानकारियां और अगर हम प्रतियोगिता में स्थाना भी हासिल करें तभी वह में बहुत कुछ सिखाती हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश पांडे ने पुरस्कृत छात्रों से कहा कि वह और मेहनत करें जिससे उन्हें नित नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने में आसानी हो सके। विद्यालय के अध्यापक आलोक कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए छात्र छात्राओं से कहा कि कोरोना संक्रमण ने शिक्षा को प्रभावित किया है किंतु ऑनलाइन शिक्षा के प्लेटफार्म ने इस समस्या की भी पूर्ति कर दी जिससे आप सभी निरंतर ऑनलाइन माध्यम से पढ़ रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन अरविंद यादव जी द्वारा किया गया इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे डेस्टिनी क्लासेज के संचालक पवन यादव ने विद्यालय के सभी शिक्षकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो कि सफल रही।
Comments