जनपदीय सिविल सर्विसेज चयन ट्रायल्स का आयोजन 08 सितंबर को स्पोर्ट्स स्टेडियम में
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 6 September, 2021 18:35
- 527

प्रतापगढ
06.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जनपदीय सिविल सर्विसेज चयन ट्रायल्स का आयोजन 08 सितम्बर को स्टोर्ट्स स्टेडियम में
उपक्रीड़ा अधिकारी ने बताया है कि जिला खेल कार्यालय प्रतापगढ़ के द्वारा दिनांक 08 सितम्बर 2021 को प्रातः 10 बजे सिविल सर्विसेज जनपदीय चयन ट्रायल्स का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रतापगढ़ में किया जायेगा। इस चयन ट्रायल्स आयोजन में जिन खेलों को सम्मिलित किया गया है उनमें टेनिस, वालीबाल, तैराकी, बास्केटबाल, बैडमिन्टन, टेबुल-टेनिस, कबड्डी, शतरंज, भारोत्तोलन एण्ड बेस्ट फिजिक, एथलेटिक्स, फुटबाल, कैरम, ब्रिज, कुश्ती, पावरलिफिटंग, क्रिकेट एवं हाकी है। चयन ट्रायल में भाग लेने हेतु विभाग द्वारा खिलाड़ी को आईडी नम्बर, जन्मतिथि, विभाग का नाम जहां कार्यरत है, सेवा में आने की तिथि व वर्तमान तैनाती तिथि, सेवा का प्रकार (नियमित/दैनिक वेतन भोगी) विभाग पूर्ण सरकारी विभाग है अथवा आटोनाम्स/आर्गेनाइजेशन की पूर्ण जानकारी सहित भेजे। खिलाड़ी को फिजिकल टेस्ट में कम से कम 14 अंक प्राप्त करने होगें, इसके पश्चात् ही वह खिलाड़ी स्क्लि टेस्ट के लिये पात्र होगा। खेलों में पुलिस विभाग व निगम तथा परिषद के अधिकारी/कर्मचारी को छोड़कर प्रदेश सरकार के अन्य सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी भाग ले सकते है।
Comments