क्षेत्र पंचायत सदस्यों को विकास खण्ड की योजनाओं से जोड़े जाने पर विकास कार्यों को मिलेगा अधिक बल--मोती सिंह
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 June, 2021 19:30
- 437

प्रतापगढ
24.06.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
क्षेत्र पंचायत सदस्यों को विकास खण्ड की योजनाओं से जोड़े जाने पर विकास कार्यो को मिलेगा अधिक बल- ‘‘मोती सिंह’’
प्रदेश सरकार के ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह’’ जी से जनपद प्रतापगढ़ में भ्रमण के दौरान 17 विकास खण्डों के नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा मनरेगा सहित सभी योजनाओं में ग्राम प्रधान की भांति क्षेत्र पंचायत सदस्यों की सहभागिता सुनिश्चित कराये जाने हेतु नियम बनाये जाने की मांग की गयी थी। कैबिनेट मंत्री जी ने पूरे प्रदेश के सभी नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को ग्राम प्रधानों की भांति विकास खण्ड की सभी योजनाओं से जोड़े जाने की मांग उचित एवं स्वीकार योग्य माना है। उन्होने कहा है कि इससे जहां एक ओर विकास कार्यो को अधिक बल मिलेगा वहीं दूसरी ओर पूरे प्रदेश के साथ-साथ सम्पूर्ण देश में पंचायती राज व्यवस्था के लिये अच्छा संदेश जायेगा। ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास मंत्री जी ने इस सम्बन्ध में अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज को पत्र लिखकर कहा है कि नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को मनरेगा योजना सहित सभी योजनाओं में सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु प्रस्ताव बनाकर पत्रावली मा0 मुख्यमंत्री जी को विचार हेतु प्रेषित की जाये और इसके सम्बन्ध में मा0 मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में बैठक करायी जाये।
Comments