प्रतापगढ में बेखौफ बदमाशों ने सिपाहियों को मारी गोली
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 17 October, 2021 17:53
- 434

प्रतापगढ
17.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ में बेखौफ बदमाशों ने सिपाहियों को मारी गोली
प्रतापगढ़ जनपद में दबिश देने पहुंची पुलिस पर हुआ जानलेवा हमला, बेखौफ बदमाशों ने मारी दो सिपाहियों को गोली। दोनों की हालत गंभीर। किया प्रयागराज के लिए रेफर,वही जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी एक बदमाश के पैर में गोली मारी है जिसे प्रयागराज के लिए रेफर किया गया है।घटना के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। मामला लालगंज कोतवाली इलाके के बाबू तारा गांव का है जहां मुखबीर की सूचना पर बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर बेख़ौफ़ बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया और उन पर गोलियों की बौछार कर दी जिसमें स्वाट टीम सिपाही सत्यम यादव और लालगंज कोतवाली में तैनात सिपाही श्रीराम सिंह को गोली लगी है दोनों को प्रतापगढ़ के जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया ,जहां से हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्रयागराज के रेफर कर दिया । वहीं घटना की जानकारी के बाद जिला मेडकिल कॉलेज़ पहुँचे प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि बाबू तारा गांव में कई बदमाशों की होने की सूचना के बाद स्वाट टीम और लालगंज पुलिस मौके पर पहुंची थी जहां बदमाशो ने दो सिपाहियों को गोली मार दिए , और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी तौफीक नाम के एक बदमाश को गोली मारकर घायल कर दिया। बदमाश और दोनों सिपाहियों की हालत गंभीर है और उन्हें प्रतापगढ़ से प्रयागराज के लिए रेफर किया गया है और घटनास्थल से अवैध पिस्टल के अलावा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है। वही मामले में पुलिस घटना को अंजाम देकर भागने वाले सभी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है एसपी का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
Comments