सेवानिवृत्त होने पर रक्तदान संस्थान ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को दी शुभकामना
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 31 May, 2021 18:33
- 389

प्रतापगढ
31.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सेवानिवृत्त होने पर रक्तदान संस्थान ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को दी शुभकामना
रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय द्वारा जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ पी.पी. पांडेय के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर फूल का गुलदस्ता एवं संस्थान का स्मृति चिन्ह देकर उन्हें शुभकामनाएं दी गई। डॉ पी.पी. पांडेय ने कहा कि रक्तदान संस्थान प्रतापगढ़ की एक ऐसी संस्था के रूप में कार्य कर रही है जो लोगों को नवजीवन प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभाती है। रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष व उनकी टीम की निष्ठा अत्यंत काबिले तारीफ है। आज जिला चिकित्सालय के रक्त कोष में रक्त की कमी को संस्थान द्वारा अनवरत स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन करवाकर पूरा किया जा रहा है। जैसा कि समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से पता चलता है कि यह संस्थान कई राज्यों में रक्त की उपलब्धता नि:शुल्क एवं नि:स्वार्थ भाव से करवा रही है। जिसके लिए मैं निर्मल पांडेय व उनकी पूरी टीम का सहृदय आभार व्यक्त करता हूं और शुभकामनाएं देता हूं कि ऐसे ही निरंतर नि:स्वार्थ भाव से लोगों की नि:शुल्क मदद करते रहें। निर्मल पांडेय ने कहा कि सी. एम. एस. साहब का हमारे संस्थान को ऊंचाइयों पर ले जाने में अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। रक्तदान शिविरों के आयोजन में आपकी अग्रणी भूमिका रही है, और आप के माध्यम से रक्त दाताओं को समय-समय पर जो प्रेरणा दी जाती रही है इसके लिए हम आपके सदा आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि आप सेवानिवृत्त सिर्फ जिला चिकित्सालय से हुए हैं,लेकिन आवश्यकता पड़ने पर मैं हमेशा आपकी मदद की अपेक्षा करता हूं। निर्मल पांडेय ने कहा कि आज रक्तदान संस्थान 17 राज्यों में कार्य कर रही है। लगभग 3000 से अधिक लोगों को संस्थान द्वारा लाभ पहुंचाया जा चुका है। जिसके लिए डॉ पी.पी. पांडेय जी का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान रहा है।आज के इस कार्यक्रम के मौके पर डॉ पी.पी. पांडेय (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक-जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़) निर्मल पांडेय (अध्यक्ष-रक्तदान संस्थान)अजय यादव,प्रेम प्रकाश मिश्रा, डॉ इम्तियाज, राजीव कुमार तिवारी(राजू), विनय तिवारी,अनुज श्रीवास्तव, संदीप रावत, राजेश तिवारी, इंदु प्रकाश मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
Comments