अश्लील फब्तियां कसने के साथ शोहदे करते हैं लड़कियों को परेशान
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 18 October, 2021 19:57
- 403

प्रतापगढ
18.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अश्लील फब्तियां कसने के साथ शोहदे करते हैं लड़कियों को परेशान
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं छात्राओं, के साथ अश्लील हरकत करने वालों के खिलाफ जहां कानून तो बन गया है लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और ही बयां हो रहा है।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार में बेटियां अपने को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रही हैं। ऐसा ही कुछ एक मामला प्रतापगढ जनपद के कंधई थाना क्षेत्र के सरखेल पुर गांव में एक बाग स्थित है जहां अपने ननिहाल में रह रहा युवक अपने आधा दर्जन साथियों के साथ सुबह 7:00 बजे से लेकर स्कूल आने जाने के समय छात्राओं पर अश्लील फब्तियां कसना तथा अभद्र टिप्पणी के साथ शोहदे छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं सामाजिक लोक लज्जा के कारण छात्राएं अपने अभिभावकों को जानकारी नहीं देती हैं सरखेल पुर गांव से सटे हुए अन्य गांव की छात्राएं लगभग एक दर्जन साइकिल से एवं पैदल स्कूल के लिए निकलती है बाग में खड़े होकर शोहदे मोबाइल से फोटो खींचना, अभद्र टिप्पणी, फब्तियां कसना रोजमर्रा का काम इनका हो गया है गांव के लोगों द्वारा टोकने पर असलहा दिखाकर चुप करा दिया जाता है और जान से मारने की धमकी ग्रामीणों को देता है। ऐसे में छात्राओं के शिक्षा पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।कधंई थाना क्षेत्र में शोहदों के कारण लड़कियां स्कूल, कालेज जाना तक छोड़ दिया है। शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस हरकत में आई तब तक शोहदे काफी समय तक गांव व घर से फरार हो जाते हैं । मामला शांत होने के बाद शोहदे वही हरकत करना शुरू कर देते हैं इस संबंध में दीवानगंज चौकी प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह से बात की गई उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है जांच कराई जा रही है सत्यता मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
Comments