सावन के दूसरे सोमवार को गौरी शंकर धाम में उमड़ी शिव भक्तों की भीड़
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 2 August, 2021 17:27
- 467

प्रतापगढ
02.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सावन के दूसरे सोमवार को गौरी शंकर धाम में उमड़ी शिव भक्तों की भीड़
सावन महीने के दूसरे सोमवार को बाबा गौरी शंकर धाम में श्रद्धालुओ द्वारा भगवान शिव की पूजा-अर्चन किया गया।शिव भक्ति के रंग में रंग गई शिवालय।बाबा गौरी शंकर धाम में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी,लाइन लगाकर बारी बारी से शिवभक्त किए जलाभिषेक।श्रावण मास भगवान भोलेनाथ का सबसे प्रिय माह माना गया है।शास्त्रों के अनुसार,सावन के दिनों में जलाभिषेक अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा फलदाई माना जाता है।मंदिर के पुजारी टोनी बाबा ने बताया कि श्रावण माह में शिव आराधना करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है।जलाभिषेक कर भक्त भोलेनाथ को प्रसन्न कर पुण्य के भागी बन सकते हैं।।
Comments