सफलता की कहानी ग्राम पंचायत कटकावली के प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी शिव बरन की जुबानी

सफलता की कहानी ग्राम पंचायत कटकावली के प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी शिव बरन की जुबानी

प्रतापगढ 



11.08.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



सफलता की कहानी ग्राम पंचायत कटकावली के प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी शिवबरन की जुबानी




 हर एक नागरिक का सपना होता है कि उसका अपना एक पक्का मकान हो, जिसमें वह अपने परिजनों सहित आराम का जीवन व्यतीत कर सके परन्तु आर्थिक स्थित खराब होने के चलते सभी का यह सपना साकार नही हो पाता। गरीब/असहायों के सपने को साकार करने के वास्ते शासन द्वारा ‘‘प्रधानमंत्री आवास योजना’’ चलाई जा रही है जिसके माध्यम से ऐसे गरीब असहाय जिनके पास अपना पक्का मकान नही था और निर्धनता के कारण अपना आवास बनाने में असमर्थ थे, को इस योजना का लाभ देकर सरकार द्वारा गरीबों का सपना साकार किया जा रहा हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिये वरदान साबित हो रही है। इसी क्रम में जनपद प्रतापगढ़ मेंं भी जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल के निर्देशन में ऐसे पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना की सुविधा मुहैया करायी जा रही है। ऐसी ही एक कहानी प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी शिवबरन पुत्र रामदेव निवासी विकास खण्ड सदर ग्राम पंचायत कटकावली की है। शिवबरन बताते हैं कि इससे पूर्व हमारा घर झोपड़ीनुमा था। पक्का घर बनाने का मेरा सपना था, लेकिन यह सपना कैसे पूरा होगा, मैं नही जानता था। मुझे जब लोगों ने बताया कि मोदी जी ने एक घर बनाने की योजना चलायी है तब मुझे विश्वास नही हो रहा था। आज जब मैं अपने पक्के मकान में रह रहा हूॅ तो मुझे एक सपना लग रहा है। पहले झोपड़ीनुमा घर में सांप विच्छू आ जाते थे। बरसात में झोपड़ी टपकने लगती थी और ठंड के दिनों में बहुत परेशानी होती थी। अब पक्के घर में हम और हमारे बच्चे चैन से रह रहे है। आवास एवं आवास निर्माण का पूरा पैसा मुझे प्राप्त हो गया है। हमारा सपना साकार हो गया है। हम मोदी जी एवं योगी जी के आभारी है जिन्होनें गरीबों को उनके सपने को पूरा करने का अवसर दिया है। आज उनके कारण ही हम पक्के मकान में रह रहे है। शौचालय का लाभ भी मुझे प्राप्त हुआ है जिसके कारण हम व हमारा परिवार शौच के लिये बाहर नही जाते है और हम अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे है। सरकार द्वारा चलायी जा रही बहुत सारी योजनाओं का लाभ भी हमें मिल रहा है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *