लूट की योजना बना रहे 06 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

लूट की योजना बना रहे 06 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़ 




16.09.2021 




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




लूट की योजना बना रहे 06 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार



पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरंतर दिये जा रहे निर्देश के क्रम में* कल दिनांक 15.09.2021 की रात्रि को थाना बाघराय पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के कुण्डा मोड़ बिहार, नहर पुलिया के पास से लूट/छिनैती की योजना बना रहे 06 अभियुक्तों को चार पहिया वाहन (बोलेरो) के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि इनके चार साथी मौके से अन्धेरे का लाभ उठाकर फरार हो गये। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से  एक  तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 05 इस्तेमाली चोरी की बैटरी एवं 10000/- रूपये नकद बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-1. मुलायम यादव पुत्र बसंतलाल नि0ग्राम गलगली थाना बाघराय जनद प्रतापगढ़।

2. ललित सिंह पुत्र राजाबाबू नि0ग्राम भदरी थाना हथिगवां जनद प्रतापगढ़।

3. रामाधार यादव पुत्र दूधनाथ नि0ग्राम रहियापुर थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़। 

4.   राजेन्द्र यादव उर्फ चुल्ले पुत्र छेदीलाल यादव  नि0ग्राम रहियापुर थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़।

5.    ब्रजेश कुमार पुत्र राधेश्याम नि0ग्राम गलगली थाना बाघराय जनद प्रतापगढ़।6.   बसन्त लाल यादव पुत्र स्व0 कड़ेदीन यादव नि0ग्राम गलगली थाना बाघराय जनद प्रतापगढ़।

बरामदगी-1. घटना में प्रयोग की जाने वाली एक अदद चार पहिया वाहन (बोलेरो)।

2. एकअवैध तमंचा 315 बोर। 3. दो जिन्दा कारतूस 315 बोर।4. पॉंच इस्तेमाली चोरी की बैटरी।5. 10000/- रूपये नकद। 

पूछताछ का विवरण-गिरफ्तार छः अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि जो चारों लोग मौके से फरार हो गये वे हमारे साथी थे। हम सभी लोग मिलकर लूट/छिनैती/चोरी का काम करते है, आज भी हम लोग यहां इकट्ठा होकर कहीं लूट करने की योजना बना रहे थे, हमारे पास से जो बोलेरो गाड़ी बरामद हुयी है, उसका प्रयोग हम लोग लूट/छिनैती/चोरी की घटना कारित करने के लिये करते है और जो 05 इस्तेमाली बैटरियां बरामद हुयी हैं। हम सभी लोगों ने मिलकर दिनांक 16/17 अगस्त 2021 को रामगढ़ बनोही ग्राम में स्थित मोबाइल टॉवर से 22 बैटरियां चुराई थी (इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 229/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत है।) तथा जनवरी 2020 में नौवढ़ियां गावं में स्थित मोबाइल टॉवर से 24 बैटरियां चुराई थी (इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 15/20 धारा 379 भादवि पंजीकृत है।)  और ब्लॉक बिहार के सामने स्थित टाईनी शाखा से इनवर्टर की बैटरी व प्रिन्टर चुराया था (इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 196/21 धारा 380 भादवि पंजीकृत है।) । उक्त सभी बैटरियों/प्रिन्टर में से यही 05 बैटरियां हमारे पास बची है वाकी सभी को हम लोगों ने कम दामों में बेंच दिया व बिक्री से मिले पैसों को आपस में बांट लिया। हमारे पास से जो पैसे बरामद हुये है, वह रामगढ़ बनोही से चुराई बैटरियों के बिक्री किये हुये पैसों में से बचे हुये शेष पैसे है। पंजीकृत अभियोगों का विवरण-01. मु0अ0सं0 253/2021 धारा 399,402,411 भादवि बनाम उक्त 06 अभियुक्त।

02. मु0अ0सं0 254/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम गिरफ्तार अभियुक्त मुलायम यादव उपरोक्त।

पुलिस टीम- उ0नि0  सतीश कुमार, उ0नि0 हरिमोहन राजपूत, उ0नि0 विनोद कुमार, मुख्य आरक्षी राजेन्द्र यादव, मुख्य आरक्षी जटाशंकर, आरक्षी सम्पूर्णानन्द, आरक्षी परविन्द्र, आरक्षी अजय व आरक्षी हेमन्त शर्मा  थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *