शराब की दुकानों का अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण

प्रतापगढ
30.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
शराब की दुकानों का अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण
जहरीली शराब पीने से प्रदेश के कुछ जिलों में मौत की घटनाओं में इधर फिर हो रही बढ़ोंत्तरी से चैकन्ने प्रशासन ने शराब की अधिकृत दुकानों पर आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया। एसडीएम राहुल यादव तथा सीओ जगमोहन ने शनिवार की शाम तथा रविवार को नगर एवं अन्य बाजारों में संचालित हो रही अंग्रेजी तथा देसी शराब की लाइसेन्सी दुकानों का औचक निरीक्षण किया। अफसरों के निरीक्षण में मौजूद आबकारी विभाग की टीम ने इन दुकानों पर शराब का मिलान कराया। एसडीएम तथा सीओ ने लाइसेन्स धारियों को आगाह किया है कि यदि किसी भी दुकान पर अनाधृकित शराब मिली तो लाइसेन्स रद् कर जिम्मेदार के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेजा जायेगा। इधर सीओ जगमोहन ने शनिवार की देर शाम से स्थानीय नगर पंचायत की बाजार में कोतवाली फोर्स के साथ पैदल मार्च कर लाकडाउन तथा शांति व्यवस्था के प्रबंधों की देख रेख की। पुलिस ने चैक पर वाहनों की आकस्मिक चेकिंग कर जुर्माना भी वसूल किया।
Comments