गोवंशों का सड़क बनी शरण स्थली, हो सकती है बड़ी दुर्घटना

प्रतापगढ
22.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
गोवंशों का सड़क बनी शरणस्थली,हो सकती है बड़ी दुर्घटना
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार 2017 में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाकर सत्ता में आई थी।सरकार की प्राथमिकताओं में गोवंशों की सुरक्षा एवं रख रखाव की जिम्मेदारी अहम थी। सरकार इसके हर ब्लॉक की ग्राम सभा में गोशाला के लिए समय -समय पर फंड भी देती है और इसका सुचारू रूप से परिचालन हो इसकी जिम्मेदारी जिलाधिकारी को सौंपी गई है।सरकार की इस योजना को धता बता रही है।जिले के ब्लॉक बिहार के डेरवा बाजार में पेट्रोल पंप के पास से लाला का पुरवा नहर के पास तक जगह -जगह सड़क पर आवारा गोवंशों का झुंड जमा है।कैमरे में कैद हुई कुछ तस्वीरें और इस बात की गवाही दे रहे हैं। रात का अंधेरा जैसे ही आपने आगोश में लेता है इन बेजुबानों का एक बड़ा झुंड सड़क पर जगह -जगह आ जाता है। इस वजह से किसी बड़ी दुर्घटना की आंशका बनी रहती है साथ ही कुछ छुटपुट घटनाएं भी आए दिन होती रहती हैं। आस पास के लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में गोशाला न होने के कारण ऐसी समस्या बनी रहती है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि इन बेजुबानों की इस बेकदरी का जिम्मेदार कौन है क्या इनके रख रखाव के लिए आने वाला धन सरकार के मुलाजिम कहीं अपने रख रखाव में तो नहीं खर्च कर रहें हैं। अब देखने वाली बात यह है कि कब योगी सरकार इन बेजुबानों की सुध लेकर जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों पर कार्यवाही करती है।
Comments