आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जनपद में आयोजित हुआ सेमिनार

प्रतापगढ
21.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जनपद में आयोजित हुआ सेमिनार
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों के आयोजन के अन्तर्गत राज्य स्तरीय सोशल आडिट जनसुनवाई एवं सोशल आडिट जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जनपद में सेमिनार का आयोजन किया गया। जनपद स्तर पर विकास भवन के सभागार में सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र ने कहा कि इस सेमिनार का उद्देश्य ‘‘हमारा पैसा हमारा हिसाब, सोशल आडिट कराना है जवाबदेही लाना है निर्धारित है। उन्होने बताया कि 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक एक सप्ताह का जनसुनवाई जागरूकता अभियान, 18 से 20 अक्टूबर तक सभी विकास खण्डों, समस्त ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायतों पर सोशल आडिट जागरूकता का सेमिनार किया गया। सेमिनार में सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास, स्वच्छ शौचालय, पेंशन आदि की जानकारी सम्बन्धित अधिकारी द्वारा दी गयी। परियोजना निदेशक डीआरडीए द्वारा बताया गया कि 1 लाख 452 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किये गये जिसमें से 88000 आवास का निर्माण कार्य कराया जा चुका है जिसके तहत लाभार्थियों के 22 करोड़ धनराशि भेजी जा चुकी है। उन्होने सोशल आडिट टीम का आवाहन करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों में जागरूकता पैदा करें जिनका सूची में नाम है उनको आवास की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। इस तरह डीसी मनरेगा द्वारा बताया गया कि 22710 मजदूरों को मानक के अनुसार 100 दिन की मजदूरी उपलब्ध करायी जा चुकी है। गतवर्ष मनरेगा में 187 करोड़ सीधे मजदूरों के धनराशि प्रेषित की जा चुकी है। सोशल आडिट का उद्देश्य है कि सरकारी योजनाओं के चयनित लाभार्थियों को कार्य लागत गुणवत्ता से गांव की जनता को अवगत कराया जाये। अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जवाबदेही तय की जाये। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक सोशल आडिट अतित कुमार सिंह ने किया। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार, क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी के प्राचार्य शिव प्रकाश, उपायुक्त स्वतः रोजगार डा0 एन0एन0 मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि विवेक उपाध्याय, पी0बी0 कालेज के एसिसटेन्ट प्रोफेसर ब्रम्हानन्द सिंह, सोशल आडिट से जुड़े सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments