विकासखंड बिहार में संपन्न हुआ सोशल ऑडिट सेमिनार

प्रतापगढ़
18.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विकास खंड बिहार में संपन्न हुआ सोशल आडिट सेमिनार
आज दिनांक 18.10.2021 को प्रतापगढ जनपद के विकासखंड बिहार मुख्यालय पर आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सोशल आडिट, जन सुनवाई एवं जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत सोशल आडिट सेमिनार का आयोजन हुआ,
इस मौके पर बीडीओ बिहार अरूण कुमार ने सोशल आडिट संबंधी बारीकियां नवनिर्वाचित प्रधान और उपस्थित प्रतिनिधियों को बताई, किस तरह सोशल आडिट ग्रामपंचायत स्तर पर होता है। सभी प्रकार की जानकारी साझा की,एवं आडिट को लेकर जागरूक किया,मनरेगा के तहत सात रजिस्टर मेनटेन करने पर जोर दिया।
एडीओ आईएसबी अशोक सचान ने उपस्थित लोगों को सोशल आडिट संबंधी तथा कार्य सत्यापन संबंधी चीजों को बताया ,
एडीओ पंचायत बिहार एस नायर ने भी सेमिनार मे आये लोगो को संबोधित किया मनरेगा संबंधी कार्यो को लेकर जानकारी दी।उक्त सेमिनार मे विकासखंड के समस्त ग्राम विकास अधिकारी, तकनीकी सहायक,प्रधान गण तथा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
Comments