प्रधान ने कोटे के चयन में फर्जी प्रस्ताव का लगाया आरोप, एसडीएम से शिकायत

प्रतापगढ
07.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रधान ने कोटे के चयन मे फर्जी प्रस्ताव का लगाया आरोप, एसडीएम से शिकायत
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज विकास खण्ड के देवापुर प्रधान ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कहा है कि उसके गांव मे कोटे का संचालन बगैर गांव के लोगों की जानकारी मे पंचायत सचिव तथा पंचायत मित्र की साजिश से किया जा रहा है। प्रधान जग्गू ने दिये गये शिकायती पत्र मे कहा है कि पंचायत मित्र ने अपनी पत्नी के नाम से बनाए गये समूह को खाद्यान्न वितरण के लिए नामित कर दिया है। समूह के लिए भेजवाए गए प्रस्ताव मे प्रधान के फर्जी हस्ताक्षर की भी शिकायती पत्र मे बात कही गई है। प्रधान का कहना है कि गांव के कोटे की नई दुकान के चयन की प्रक्रिया ग्राम पंचायत की खुली बैठक मे मतदान के जरिए कराया जाना चाहिये। प्रधान ने यह भी शिकायत की है कि गांव के जरूरतमंदो को फर्जी प्रस्ताव के जरिए खाद्यान्न वितरण से वंचित किया जा रहा है। एसडीएम राहुल यादव ने बीडीओ लालगंज को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिये है।
Comments