छात्रवृत्ति/ शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु कक्षा 11 -12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के नवीनीकरण के छात्र 28 अगस्त तक ऑन लाइन आवेदन करें

प्रतापगढ
06.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के नवीनीकरण के छात्र 28 अगस्त तक आनलाइन आवेदन करें
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12) एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के नवीनीकरण के छात्र/छात्राओं द्वारा 28 अगस्त 2021 तक आनलाइन आवेदन किया जायेगा। छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन पूर्ण करने तथा फाइनल प्रिन्ट आउट निकालने से पूर्व तीन कार्य दिवसों में आनलाइन आवेदन में हुई त्रुटियों (हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट रोल नम्बर तथा आय, जाति प्रमाण पत्र का क्रमांक तथा आवेदन का क्रमांक) को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र लखनऊ द्वारा छात्रवृत्ति के पोर्टल पर स्टूडेन्ट सेक्शन में प्रदर्शित किया जायेगा। छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में आवेदन पत्र भरने के 04 दिन के अन्दर बिलम्बतम् 01 सितम्बर 2021 तक जमा किया जायेगा।
Comments