अधिवक्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

अधिवक्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

प्रतापगढ 


22.06.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



अधिवक्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन 



 आज अधिवक्ताओं ने कचहरी प्रतापगढ़ में स्टांप बेंडरों द्वारा स्टांप में की जा रही कालाबाजारी, व कलेक्ट्रेट प्रतापगढ़ में अवैध दुकान संचालन करके अतिक्रमण किए जाने व अवैध रूप से विद्युत उपभोग किए जाने के विरुद्ध मा. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को जरिए जिला अधिकारी प्रतापगढ़ को सौंपा। जिसमें कचहरी परिसर में तमाम स्टांप विक्रेताओं द्वारा तय मूल्य से अधिक कीमत अधिवक्ताओं/ वादकारियों से वसूले जाने और जगह जगह कलेक्ट्रेट में अवैध दुकानें संचालित करने और दुकानदारों द्वारा अवैध विद्युत उपभोग कर सरकार को चुना लगाने में संबंधित नाजिर कलेक्ट्रेट की मिलीभगत से तय दाम से अधिक मूल्य स्टांप का लिए जाने के विरुद्ध अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए इनके विरुद्ध कार्यवाही किए जाने व इससे सम्बन्धित नाजिर की मिलीभगत की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने हेतु ज्ञापन सौंपा। इसके पूर्व भी स्टांप कालाबाजारी व अवैध दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण व बिजली चोरी व दुकानदारों की कई बार शिकायत दी जा चुकी है, किंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिससे अधिवक्ताओं में आक्रोश है।प्रशासनिक अधिकारी प्रतापगढ़ को ज्ञापन सौंपने में प्रमुख रूप से पूर्व उपाध्यक्ष जूनियर बार मनोज कुमार मिश्र, कनिष्ठ उपाध्यक्ष रवि कुमार द्विवेदी, अधिवक्ता प्रदीप कुमार पाण्डेय, पूर्व प्रकाशन मंत्री शिव प्रकाश मिश्र, पूर्व सदस्यगण धर्मराज मिश्र,नवीन तिवारी, पवन कुमार, आशीष मिश्र राहुल कुमार त्रिपाठी आशीष कुमार सिंह अनूप कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार बरनवाल (दीपू) आदि तमाम अधिवक्ता उपस्थित रहे, और अविलंब कहा कि समुचित जांच करके यदि अविलंब कोई कार्यवाही नहीं की गई तो बैठक करके अगली रणनीति तय करते हुए कानूनी कार्यवाही व आंदोलन किया जाएगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *