सपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा दिवंगत पत्रकार के घर, व्यक्त किया शोक संवेदना
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 15 June, 2021 18:22
- 427

प्रतापगढ
15.06.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा दिवंगत पत्रकार के घर,व्यक्त किया शोक संवेदना
आज दिनांक 15.06.2021दिन मंगलवार को समाजवादी पार्टी प्रतापगढ़ कार्यकारिणी व नेताओं का प्रतिनिधिमंडल प्रतापगढ़ एबीपी न्यूज के संवाददाता मृतक शुलभ श्रीवास्तव के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त किया।एबीपी न्यूज के संवाददाता शुलभ श्रीवास्तव की हत्या बीते 13 जून की रात को कर दी गयी थी। समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल शोक व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से मांग करता है कि जल्द से जल्द हत्या का खुलासा कर अपराधियों की गिरफ्तारी कर सख्त से सख्त सज़ा दिलायी जाय तथा मृतक शुलभ श्रीवास्तव के परिवार को 1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता व सरकारी नौकरी दी जाय।
तथा उक्त घटना के सम्बन्ध में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व को भी अवगत करा दिया गया है।
प्रतिनिधिमंडल में जिला महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी, जिला उपाध्यक्ष जगदीश मौर्या, वरिष्ठ सपा नेता वासिक खान, बृजेश यादव, मीडिया प्रभारी मनीष पाल, छात्र सभा निवर्तमान जिलाध्यक्ष सद्दाम हुसैन, उमेश वर्मा, फारूक खान, महसर अली, दीपक यादव, आलोक यादव, शहरे आलम शीबू, सोनू यादव, शाहिद सुहैल, हकीमुद्दीन, फिरोज खान, ए.बी.पब्लिक स्कूल के प्रबंधक बृजेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments